...

6 views

नमन का जन्मदिन आया
मंगल प्रभात १३ अक्टूबर का आया,
संग बहार खुशियों की लाया,
सूरज की लालिमा ने वो दिन याद दिलाया,
जब हमने अपना भाई था पाया,
नमन का जन्मदिन आया।

सारा घटनाक्रम किसी चलचित्र सा,
मानस पटल पर छाया,
पापा की आंखों की चमक ने,
सारा घर रौशनी से था छलकाया,
मानो सूरज का रथ आंगन में उतर आया,
नमन का जन्मदिन आया।

सदा निरोगी रहे उसकी काया,
नाम सफलता के शिखर पर रहे छाया,
इसी कामना संग 'कल्याणी' ने,
महादेव के सम्मुख शीश नवाया,
नमन का जन्मदिन आया।
© kalyani