...

5 views

तुमसे एक आखरी बार मिलना है
सुनो तुमसे एक आखरी बार मिलना है ,
वो सारे वादे फिर एक बार याद करना है ,
इस बार कमियों को नहीं अच्छाइयों को दोहराना है ,
थी गलतियां तुम्हारी भी बहुत सी तुम्हे समझाना है ,
सुनो तुमसे एक आखरी बार मिलना है ।

दूर जाने से पहले तुम्हारे ओर थोड़ा करीब आना है ,
हाथ छुट जाए उससे पहले कस कर पकड़ना है ,
सारे बीते पल भूलने से पहले फिर से जीना है ,
सुनो तुमसे एक आखरी बार मिलना है ।

नफ़रत नहीं मुझे तुमसे ये बताना है ,
बस जो प्यार बचा है तुम्हारे लिए उसे भुलाना है ,
ना लड़ाई , ना झगड़ा , ना गुस्सा , ना नाराज़गी ,
कुछ नहीं बचा हमारे बीच यही बताना है ,
सुनो तुमसे एक आखरी बार मिलना है ।

फिर क्या पता मुलाकात हो या ना हो ,
इस दिल को यही मनाना है ,
इसलिए आज सारे पलो को आखरी बार
समेट लेना है ,
सुनो तुमसे एक आखरी बार मिलना है ।

©ashmita18