...

6 views

तुम बदल गए
तुम बदल गए मुझे हैरत नहीं है
समय के साथ सब बदलता है।

गर सच कहे तो यकीकत यही है
हम इंसान मौसम सा बदलते हैं।

उम्र भर का साथ करने वाले ने
प्रेम को परख कर छोड़ दिया है।

छोड़ने के इरादे से वाकिफ थी
बस, इसे मानने से कतराती थी।

जो लुंगी आज मैं सहारा तुम्हारा ...