...

12 views

इश्क़ हुआ
जादू सा कोई छाने लगा है
मेरे खाबों में कोई आने लगा है

दे रहा है वो ज़िन्दगी में दस्तक
जिंदगी हसीन वो कर रहा है
खुशबुओं से उसकी
मेरा तन मन महक रहा है

उलझे उलझे से थे जो धागे ज़िन्दगी के
अब सुलझे सुलझे से लगने लगे है
पहले तो दोपर तक भी आंख ना खुलती
अब रातो में भी जगने लगे है

गानों के lyrics भी अब
कुछ कुछ समझ आने लगे है...