...

4 views

भगवान श्रीकृष्ण: एक सम्पूर्ण विद्वान...!!!
व्रज भूमि की धरा पर जन्मे, यशोदा के नंदलाल,
नीलाम्बर धारक, श्यामसुंदर, गोपियों के कृष्ण गोपाल।
कदम्ब के वृक्ष तले, बाँसुरी की मधुर तान,
मोर मुकुट सिर पर शोभित, है वेदों का ज्ञान।।१।।

रासलीला की लीला के, मधुर गीतों की सुर ध्वनि,
गोपियों के संग नृत्य करते, प्रेम की बानी बनी।
गोकुल की गलियों में गूँजतीं, श्रीकृष्ण की कहानियाँ,
राधा के प्रेम में बंधे, है दिव्य प्रेम की निशानियाँ।।२।।

कंस के कारागृह में जन्म, और मथुरा की रचना,
भविष्य को आकार देने, है श्रीकृष्ण की यश संरचना।
महाराज उद्धव को उपदेश, ज्ञान का सागर विषद मन,
गीता के उपदेशों में...