...

10 views

पूनम का चांद
मैं उसे छूना नहीं चाहती
मैं उसे जी भर कर देखना चाहती हूं
जैसे देखती हूं
पूनम के चांद को

कितना सुकून है
उसके चेहरे पर
बिलकुल चांदी रात के जैसी
दाग है कहीं कहीं उसके माथे पर
पर फिर भी
बेदाग...