...

6 views

एक नज़्म
आज विश्व धरोहर दिवस है, अपनी वैश्विक सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को बचाने और संरक्षित रखने का संकल्प लेने का दिन।
इस अवसर के लिये कुछ पंक्तियाँ ~

'क़दीम आसार '

ये जो टूटे दर ओ दीवार दिखें
ईंट और संग के मीनार दिखें
चाहे मंदिर हों कि मस्जिद
या महल के खंडहर
या हजारों बरस
पुरानी बस्तियों के निशां
ज़िन्दगी इनमें...