जान लो, आज़ादी की भी इक कीमत होती है!
#FreedomDawn
फौजी जब सीमा पर सतर्क,
चौकन्ने तैनात होते हैं,
तभी तो बन्धु, हम सब घरों में
लंबी तान के सोते हैं,
उनकी वजह से ही तो हमारी खूबसूरत,
खुशनुमा सुबह होती है,
उगते सूरज और आज़ाद परिंदों की चहचहाहट से मुलाकात होती है,
किंतु सत्य यह भी है कि,
माएं, विधवाएं और बहनें जब
खूं के आंसू रोती हैं,
तभी तो...
फौजी जब सीमा पर सतर्क,
चौकन्ने तैनात होते हैं,
तभी तो बन्धु, हम सब घरों में
लंबी तान के सोते हैं,
उनकी वजह से ही तो हमारी खूबसूरत,
खुशनुमा सुबह होती है,
उगते सूरज और आज़ाद परिंदों की चहचहाहट से मुलाकात होती है,
किंतु सत्य यह भी है कि,
माएं, विधवाएं और बहनें जब
खूं के आंसू रोती हैं,
तभी तो...