...

8 views

हे शिव हे मेरे प्रभु
"कष्ट नहीं जिनके जीवन में,
वे भी कितने अभागी होंगे।
न कभी तुमको पुकारा होगा भगवन,
न ही कभी तुम्हारा महत्व समझें होंगे।
वैसे तो जीवन का दूसरा नाम ही कष्ट है।
पर कष्ट आने पर,
कुछ तुम्हारे समीप आ जाते है,
तो...