...

9 views

सूरज के साथ साथ

एक सूरज निकला अलसाया सा
एक मैं जागी अलसाई सी
सूरज से जब नजरे मिली
फिर आई तरुनाई सी
मैं भागी उसके साथ
मिलाकर ताल से ताल
बड़ा नख़रीला है वो
देखो कभी झुलसाए
कभी तरसाए और कभी
शरमा कर बादलों में छुप जाए
दिन भर ऐसे ही खेलता रहता
उगता चलता चमकता और
बादल के साए में छिपता फिरता
शाम होते होते थक कर सो जाता
और मैं भी मूंद लेती थकी सी आंखे
मेरा तो जीवन ही वही है
मैं एक तिनका घास का
वो देखे तो मैं हरियाऊं
मैं लहर समंदर की
वो छुए मैं सोना बन इतराऊं
वो है तो है जीवन मेरा
वो डूबे तो मैं बिखर जाऊं
उसके बिना तो सब सूना
सब अंधेरा...

श्रद्धा

© Shraddha S Sahu