...

15 views

७८वां स्वतंत्रता दिवस
श्रावण मास,
१५ अगस्त,
स्वतंत्रता दिवस।
विद्यालय में प्रोग्राम,
शहर में धूम धड़ाम।
घर मे पढ़ा,
किताब का पाठ;
भारतीय संविधान,
में मौलिक अधिकार।
परंतु ,
इससे ज्यादा व्याकुल हृदय ,
मैने बेवजह कभी नहीं देखा।
ये ,
किसी एक विशेष कौम,
का होने के चलते ,
दूसरे के प्रति ,
सहानुभूति महज़ तो नही हो सकती।...