बेपरवाह हो जा
सारी दुनिया की बंदिशों को तोड कर,
जी मे आए वो कर जा ,
दुनिया वाले क्या सोचेंगे ये भूल कर
कुछ देर के लिए तू "बेपरवाह" हो जा.
तूने क्या खोया , तूने क्या पाया,
तू कितनी देर हसा ,तू कितनी देर रोया,
वक़्त बहुत कम है, तू ये सब भूल जा....
जी मे आए वो कर जा ,
दुनिया वाले क्या सोचेंगे ये भूल कर
कुछ देर के लिए तू "बेपरवाह" हो जा.
तूने क्या खोया , तूने क्या पाया,
तू कितनी देर हसा ,तू कितनी देर रोया,
वक़्त बहुत कम है, तू ये सब भूल जा....