...

7 views

वो सुनहरे पल

कुछ पल जो 
बड़े खास थे,
वो दिन थे सुनहरे 
और हम उदास थे।

हां थोड़ी थी अनबन
बातों में कड़वाहट 
पर उन बातों में भी
कुछ मिठास थे

जो भी थे, जैसे भी थे
बांकी सब साथ थे

चंद दोस्त थे कुछ अजनबी
जबसे जाना सबको 
तो मालूम हुआ
सब एक से एक बढ़कर
सब के सब खास थे।
© अन्वित कुमार

Photo by :Helena Lopes

#writco #yaadein #freind #memories