...

39 views

ममता
ममता से तेरे दुर नही रह पाए
दिया तेरा संस्कार कभी नही भूल पाए

सजा के रखा है स्वाभिमान
तेरी प्रेरणा ही मेरा अभिमान

हो जाए पूरी माँ तेरी तमन्ना
सच हो जाए हर एक सपना

एक ही ख्वाहिश रहेगी मेरी
कभी ना होगी जीवन में दुरी

माँ बस एक पल रुक जाओ
कस के मुझे गले लगाओ

एक पल में दुख मेरे दुर हो जाए
तू मुझपर प्यार से हाथ फिराए

@piyu #माँ का प्यार #love u jindagi ##