"संघर्ष की राह: उम्मीद की नई शुरुआत"
जीवन की राह में कांटे बहुत होंगे,
हर कदम पर हमें आज़माते बहुत होंगे।
हार के डर से रुकना नहीं कभी,
संघर्ष की आग में तपना नहीं कभी।
हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है,
रात की हर निराशा मिटा जाती है।
जब-जब टूटते हैं सपने हमारे,
और गहराते हैं अंधकार के साये।
तब-तब उम्मीद का एक दीप जलाते हैं,
अपने हौसले से नया सफर शुरू कर जाते हैं।
गिरना और उठना...
हर कदम पर हमें आज़माते बहुत होंगे।
हार के डर से रुकना नहीं कभी,
संघर्ष की आग में तपना नहीं कभी।
हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है,
रात की हर निराशा मिटा जाती है।
जब-जब टूटते हैं सपने हमारे,
और गहराते हैं अंधकार के साये।
तब-तब उम्मीद का एक दीप जलाते हैं,
अपने हौसले से नया सफर शुरू कर जाते हैं।
गिरना और उठना...