...

2 views

सुकून गाँंव जा कर मिलता है
जब कोई अपना जो पहले से दूर हो

वो परदेस जा बसे,

तब अपना शहर बेगाना लगता है,

सुकून गांँव जा कर मिलता है।


जब शहर में लोगों की बेरुख़ी देख मन बोझिल सा होने लगता है,

सुकून गाँव जा कर मिलता है।


जब इतनी सहुलियत ,चकचौंध भी मन को रास नहीं आती,

मन 'अपनों'...