...

13 views

ज़िन्दगी मिल गई
तुम क्या मिले ज़िन्दगी मिल गई
खोई हुई हर खुशी मिल गई

मिलना तुम्हारा ग़ज़ब ढा गया
जीने को इक नई रौशनी मिल गई

पूरा हुआ अधूरे ख़्वाबों का कारवां
रास्ते क्या मुड़े मंज़िल मिल गई

रहना यूँही हर लम्हा साथ हमेशा
तुम क्या मिले ज़िन्दगी मिल गई
© स्वरचित Radha Singh

Related Stories