वक़्त को वक़्त के तराज़ू पर तौल
अनुभवों को गुजरते पहलू पर तौल
तूं वक़्त को वक़्त के तराज़ू पर तौल
हिसाब-किताब का ज़िक्र करता रहें
वक़्त की ठोकरों को आँसू पर तौल
हर मोड़ पे ज़िंदगी का नया सफ़र है
खुद को मंजिल की आरज़ू पर तौल
वक़्त की पहेली को वक़्त पर छोड़ दें
सब को हार जीत की गुफ़्तुगू पर तौल
गुजरते वक़्त को उम्र की कहानी बना दें
कुछ...
तूं वक़्त को वक़्त के तराज़ू पर तौल
हिसाब-किताब का ज़िक्र करता रहें
वक़्त की ठोकरों को आँसू पर तौल
हर मोड़ पे ज़िंदगी का नया सफ़र है
खुद को मंजिल की आरज़ू पर तौल
वक़्त की पहेली को वक़्त पर छोड़ दें
सब को हार जीत की गुफ़्तुगू पर तौल
गुजरते वक़्त को उम्र की कहानी बना दें
कुछ...