थोड़ा chill किया जाए.....❤️
जिसे जाना है उसे जाने दिया जाए
कभी गम को भुला कर खुशियों के साथ हम भी
मौज मनाए
झूठी दुनिया और मतलब के रिश्ते है
इसीलिए ना किसी से उम्मीद रखे
और खुद से दिल लगाए
क्यू रोए किसी के जाने से
अपना होता तो जाता ही नही
और जो मुश्किल वक्त में छोड़ जाए
उसे अपनेपन का अहसास हो पाता ही नहीं
मुझे नही जानना...
कभी गम को भुला कर खुशियों के साथ हम भी
मौज मनाए
झूठी दुनिया और मतलब के रिश्ते है
इसीलिए ना किसी से उम्मीद रखे
और खुद से दिल लगाए
क्यू रोए किसी के जाने से
अपना होता तो जाता ही नही
और जो मुश्किल वक्त में छोड़ जाए
उसे अपनेपन का अहसास हो पाता ही नहीं
मुझे नही जानना...