...

4 views

आज़ादी
आजादी की कीमत हमसे क्या पूछते हो
हमने कौन सा सरहद पर खून बहाया है
आजादी के कीमत उनसे पूछो
जो वतन के लिए शहीद हुए
जो तिरंगे की आन पर हंसते-हंसते कुर्बान हुए
जब वह सीने पर गोली खाते हैं
तब हम आराम से सोते हैं
अरे जरा अभी पूछो उन माओ उसे
अरे जरा कभी पूछो उन माओ से
जिनके बेटे सरहद पर सहीद हुए
जिनके बेटे सरहद पर सहीद हुए

आजादी की कीमत...