आज़ादी
आजादी की कीमत हमसे क्या पूछते हो
हमने कौन सा सरहद पर खून बहाया है
आजादी के कीमत उनसे पूछो
जो वतन के लिए शहीद हुए
जो तिरंगे की आन पर हंसते-हंसते कुर्बान हुए
जब वह सीने पर गोली खाते हैं
तब हम आराम से सोते हैं
अरे जरा अभी पूछो उन माओ उसे
अरे जरा कभी पूछो उन माओ से
जिनके बेटे सरहद पर सहीद हुए
जिनके बेटे सरहद पर सहीद हुए
आजादी की कीमत...
हमने कौन सा सरहद पर खून बहाया है
आजादी के कीमत उनसे पूछो
जो वतन के लिए शहीद हुए
जो तिरंगे की आन पर हंसते-हंसते कुर्बान हुए
जब वह सीने पर गोली खाते हैं
तब हम आराम से सोते हैं
अरे जरा अभी पूछो उन माओ उसे
अरे जरा कभी पूछो उन माओ से
जिनके बेटे सरहद पर सहीद हुए
जिनके बेटे सरहद पर सहीद हुए
आजादी की कीमत...