...

4 views

दौलत
दौलत का असर है साहब
कि ठोकरों में जो पड़े थे
वे बड़े-बड़े ठिकानों पर हैं
जो उसूलों के पाबंद थे
वो लतखोरों को
लिखे हैं अर्ज़ियाँ
कि रोटियाँ चलती रहें,
दौलत और रूप का घमंड
एक दिन तो उतरता ही है
वो जो लगाते थे बोलियाँ
कोई उन्हें कौड़ियों में नहीं पूछता।
© drajaysharma_yayaver

Related Stories