...

7 views

बेरंग //// Colourless!!!
मेरी कहानियाँ झूठी थी !
सच मेंने कभी किसी को बताया ही नहीं !
किस्से किसी ने सुने नहीं !
हकीकत से रुबरु कि चाहत किसी ने कि नहीं !
मैं झूठ फरेब में यूँ लिपटा हुआ !
मेरे सच औऱ झूठ में कोई अन्तर नहीं !
मैं डरा सहमा सा !
ख़ुद में यूँही गुम सा !
मेरी चाहत कभी किसी ने की नहीं !
दिल मेरा बेरंग सा !
मुझ प़र कभी कोई रंग जचा नहीं !
मेने डाल दिया कफन खुद पर !
गाड़ दिया ताबूत में सब कुछ !
अब झूठ दुध सा सफेद हैं !
और सच ब्रह्माण्ड सा काला !
जिसका ना कोई अन्त हैं !
और शुरुआत का कोई अंदाजा नहीं !

My stories were false!
Truth I never revealed!
No one heard the stories!
And No one wanted to know the reality!
I am wrapped in lies and deception like this!
That there is no difference between my truth and lies!
I felt scared!
Just lost in myself!
No one ever loved me!
My heart seems colorless!
No color ever appealed to me!
I put the shroud on myself!
Buried everything in the coffin!
Now the lies are as white as milk!
And the truth is as black as the universe!
Which has no end!
And no idea of ​​the beginning!

© aaru

Related Stories