...

8 views

सोच पवित्र हैं तो सुंदर सब चित्र हैं🌍🕉🇮🇳
पेट भरा हो तो अच्छा खाना भी मिले तो खा नहीं सकते,
मन भरा हो तो भौतिक चीजों से लुभा नहीं सकते,
जो कहते हैं स्त्री तप को भंग करती हैं, मोहिनी हैं ,
वो तप नहीं तप का ढोंग करते हैं,
क्योंकि सच्ची हो तपस्या तो कोई भी अप्सरा तुम्हें हिला नहीं सकती,
छोटे कपड़ो का दोष लगाते हो,
पवित्र हैं अगर लक्षमण जैसी नजर तो चरण के अलावा कहीं नजर जा नहीं सकती,
माता पार्वती भी परीक्षा लेने आई थी श्री राम का,
मर्यादा ने पहचान कर दिया स्वरूप उस माँ का,
कामदेव ने भी जब काम का वान चलाया तो तपस्वी महादेव से कामदेव भस्म हो गया,
फिर अपनी अपवित्रता का दोष किसी और पर लगाने का कबसे रश्म हो गया,
नजर हमारी पवित्र तो श्रृष्टि जन्नत होगी,
संकल्प अगर शुद्ध हो तो पूरी हर मन्नत होगी 🕉✨#संतोषी
जय श्री राम 🌍