थकान
थक गया हूँ मैं आके मुझे आराम दे
दिल की ज़रा सी बात कर, मुझे कोई मकाम दे
हर तरफ कोहराम है महफ़िल सजे कैसे यहां?
सूख गये हैं लब, तू आके ज़हर या जाम दे
थक गया हूँ मैं आके मुझे आराम दे
टकरा रहे हैं सितारे देख आसमाँ में हलचल है
पकड़ ले मेरा हाथ मेरी धड़कनों को थाम दे
थक गया हूँ मैं आके मुझे आराम दे
हिम्मतों की दात है हवाओं ठहर जाओ
वो...
दिल की ज़रा सी बात कर, मुझे कोई मकाम दे
हर तरफ कोहराम है महफ़िल सजे कैसे यहां?
सूख गये हैं लब, तू आके ज़हर या जाम दे
थक गया हूँ मैं आके मुझे आराम दे
टकरा रहे हैं सितारे देख आसमाँ में हलचल है
पकड़ ले मेरा हाथ मेरी धड़कनों को थाम दे
थक गया हूँ मैं आके मुझे आराम दे
हिम्मतों की दात है हवाओं ठहर जाओ
वो...