...

7 views

मेरी आंखे
मेरी आंखे
तुझे चाहते
तेरे बिन
ऐसे रह ना पाते

मुझे ऐसे ना तड़पाओ
मुझे ऐसे ना तुम छोड़ जाऊं
मेरे मन में क्या है
अगर तुम मुझसे यूं मिल पाती
थोड़ा तुम मुझको जान पाती

मेरी आंखे
तुझे चाहते
तेरे बिन ऐसे हम रह ना पाते

इतने अरसो से जो मैं
अंदर से घूंटा हुआ हूं
उससे तुम ही मुझको
बाहर निकाल पाते

मेरी आंखें
तुझे चाहते
तेरे बिन
ऐसे रह ना पाते
© yeshu