...

7 views

क्या ग़जब का प्यार है,
क्या ग़जब का प्यार है,
कहते है जान जब तक जिंदा हु दिल मे सिर्फ तुम रहोगी,..
पर शादी किसी और से करना मेरी मजबूरी होगी..
जान जब भी जरूरत हो बता देना मे हर वक़्त आजाऊंगा,
पर ज़िंदगी भर तेरे साथ नहीं रह पाऊंगा..
जान तुम्हे कोई और हाथ लगाए ये मुझसे नही होगा,
पर अब मजबूरी है तुझे किसी और को देना ही होगा.. 🥲
जान मोहब्बत तो तुझसे बहुत करते है,
पर घर वालो को नाराज भी नही कर सकते है..
jaan jaan jaannnnn 😅😅😅😅😅.

मेरी ज़िंदगी मे आने का फेसला भी तेरा था जाने का भी तेरा ही होगा...
तेरी ज़िंदगी अब हमारी नही ये जान लिया हमने,
तेरी ज़िंदगी मे अब हमारी जगह नही ये मान लिया हमने...
मजबूर तो हम भी है,
घर की बंदिश हमारी भी है.
पर एक जुनून था तेरा हाथ थामने का..
इसलिए कुछ दिखा ही नही...
भूल गए थे की जिसने हाथ थामा है वो छोड़ भी सकता..
जिसने भरोसा दिलाया है वो तोड़ भी सकता है..
जिसने जीना सिखाया है, वो मरने की वजह भी दे सकता है..
जिसने हर तकलीफ से बचाया है वो ही दर्द की वजह भी बन सकता है...
भूल गए थे हम जिसे हम अपना समझ कर हक जता रहे थे वो तो किसी और की अमांत है..
जो कभी हमारी थी ही नही..