...

2 views

अगला कदम
क्यों ना ज़िन्दगी मैं एक कदम आगे की और बढ़ाया जाए, जो कुछ भी अब तक बुरा हुआ हैं क्यों ना उस सब को पीछे छोड़ कर क्यों ना ज़िन्दगी मैं आगे बढ़ा जाए क्यों ना अगला कदम लिया जाए,
माना की जिंदगी मैं अब तक सफलता नहीं मिली, जिस ख़ुशी की दिल को तलाश हैं वो ख़ुशी नहीं मिली, इन सब चीज़ो के डर से अगला कदम बढ़ाने से खुद को क्यों रोका जाए क्यों ना एक कदम आगे की और बढ़ाया जाए ,
सफलता नहीं मिलेगी हार ही मिलेगी ये सब पहले से ही क्यों तय किया जाए क्यों ना जिंदगी में एक नई शुरुवात की जाए, एक कदम आगे की और बढ़ाया जाए,
बिना कदम बढ़ाये तो ना हार हैं ना जीत, अगर एक कदम आगे बढ़ाने सेउम्मीद हैं तो क्यों ना उस उम्मीद के सहारे आगे बढ़ा जाए, क्यों ना जिंदगी में एक कदम आगे की और लिया जाए, दुसरो में सहारा ढूंढ़ने की बजाय क्यों ना अब खुद का सहारा खुद बना जाए, ज़िन्दगी को नए हौसले और नये जोश के साथ क्यों ना दुबरा जिया जाए, क्यों ना एक और मौका खुद को दिया जाए, क्यों ना एक कदम आगे की और बढ़ाया जाए,
बीती ज़िन्दगी में कुछ भी हुआ हो कितना ही दुख क्यों ना ज़िन्दगी ने दिया हो पर आगे चलना ही तो ज़िन्दगी हैं तो क्यों ना ज़िन्दगी में आगे बढ़ा जाए, क्यों ना अगला कदम लिया जाए
ज़िन्दगी को हमेशा खुल के जीना चाहिए पता नहीं अगले पल ज़िन्दगी कौनसी सी ख़ुशी ले आये कौन सी इच्छा ना जाने कब पूरी हो जाए, क्या पता कब चमतकार हो जाए, इसलिए आगे बढ़ना ज़रूरी हैं, ज़िन्दगी को जीना ज़रूरी हैं, पुराने मोड़ की पुरानी यादों को उसी मोड़ पर छोड़ना ज़रूरी हैं ज़िन्दगी को खुल के जीना ज़रूरी हैं इसलिए आगे बढ़ना ज़रूरी हैं,
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत हैं, जो बहुत मुश्किल से मिलती हैं, हर किसी को कहा ये ख़ुशी नसीब होती हैं,
ज़िन्दगी के हर पल को ख़ुशी ख़ुशी जीना चाहिए, जो बीत गया हैं जो बुरा हुआ हैं जिसने दिल को हर पल उदास किया हैं क्यों ना उस दर्द को उसी मोड़ पर छोड़ अब ज़िन्दगी में आगे बढ़ा जाए क्यों ना ज़िन्दगी की नई शुरुवात की जाए, क्यों ना अगला कदम बढ़ाया जाए, ज़िन्दगी में आगे बढ़ा जाए.


© नेहा शर्मा