"मेरा अधूरा प्रेम"💔✍️
💔✍️
तेरा मेरा एक होना नसीब नहीं,
तू साथ मेरे हर पल,
पर जाना करीब नहीं,
हां माना मैंने तुमसे बिछड़ना
किस्मत में पहले से लिखा है,
पर यकीन मानो मैंने दूर रह के
भी इश्क़ करना सीखा है,
तुमसे बिछड़ने की
ये रस्म भी मैं निभाऊंगी,
पर ये प्यार मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी,
तुम्हारा हाथ छूट जाएगा मुझसे,
पर साथ हमेशा...
तेरा मेरा एक होना नसीब नहीं,
तू साथ मेरे हर पल,
पर जाना करीब नहीं,
हां माना मैंने तुमसे बिछड़ना
किस्मत में पहले से लिखा है,
पर यकीन मानो मैंने दूर रह के
भी इश्क़ करना सीखा है,
तुमसे बिछड़ने की
ये रस्म भी मैं निभाऊंगी,
पर ये प्यार मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी,
तुम्हारा हाथ छूट जाएगा मुझसे,
पर साथ हमेशा...