...

21 views

एक पत्र,,,परम् प्रिय मित्र को,,,😁😂,,,
हमारी एक परम् प्रिय मित्र है
जो हमसे थोड़ा सा तो नाराज़ है,🙄या खुद ही उलझ गई है ,,,इतना तमीज से लिखना भी कितना तकलीफ देता है यार 😵,,खैर उसके लिए ,,कुछ लफ्ज़ ,,
सुनो नही पढ़ो,,,,,,,
.....,
तुम्हें क्या हुआ है प्रिय मित्र
हमको अपना हाल चाल तो बताओ प्रिय मित्र
😁😁😁
किसने तुम्हारा दिल तोड़ दिया
ऐसा पूछेंगे तो तुम भड़कोगी तो नही प्रिय मित्र
💔💔💔
देखो ज़िंदगी तुम्हारी वॉट लगाने पर तुली है प्रिय मित्र
तो उस जिंदगी को थोड़ा सा आराम
और सुकून दो प्रिय मित्र
😉😉😉
अगर सुकून ना मिले कही तुमको प्रिय मित्र
तो फिर मेरे पास आ जाना प्रिय मित्र
😃😃😃
हम तुमको ऐसा मोटिवेशन
फेंक के मारेंगे ना प्रिय मित्र
तुमको आने वाली ज़िंदगी भी
झंड दिखेगी प्रिय मित्र
😎😎😎
इसलिए मान जाओ प्रिय मित्र
क्या हुआ है बता दो प्रिय मित्र
🤧🤧🤧
अगर नाराज गुस्सा हो हमसे प्रिय मित्र
तो...