...

15 views

पूछ रही हूं तुमसे मैं ओ मां शेरोवाली

#savegirls #girlsrespect


जिस बच्ची को नवरात्र में कहते हैं
तुम हो दुर्गा तुम ही हो मां काली,
फिर क्यों उन बच्चियों के साथ होते हैं
अपराध वीभत्सकारी,
पूछ रही हूं तुमसे मैं ओ मां शेरावाली🙏🙏

होती है वह बच्ची अपनी मां की गुड़िया
और पिता की दुलारी 😢
फिर क्यों इन दुराचारियों द्वारा
दी जाती है वह मारी😠
पूछ रही हूं तुमसे मैं ओ मां शेरोवाली🙏🙏

होती है वह किसी के घर का अभिमान
फिर क्यों कुचला जाता है उसका सम्मान
हे विधाता तू ने कैसी ये दुनिया है बनाई
हर युग में क्यों बेटियों की बलि गई चढ़ाई
क्या तुमको नहीं सुनाई पड़ती
इन छोटी बच्चियों की चीख वीभत्सकारी
पूछ रही हूं तुमसे मैं ओ मां शेरोवाली🙏🙏😭

हर युग में क्यों एक औरत का सम्मान गया घसीटा
चाहे वो हो देवी अहिल्या, द्रौपदी
या खुद आदि शक्ति मां सीता
हर युग में तो तुमने खुद आकर सब की लाज बचाई
इस कलयुग में तुम क्यों होने दे रहे हो
बच्चियों के साथ इतनी वीभत्स तबाही
पूछ रही हूं तुमसे मैं ओ मां शेरोवाली 🙏🙏

तुम कृष्ण बनकर किसी द्रौपदी की
बचाओ फिर से लाज
बनकर राम करो अंत
फिर से यह रावण का साम्राज्य
पुकार रही है कलयुग की तुम को
हर एक नारी
क्या तुम उनकी रक्षा
नहीं करोगे हे बनवारी
पूछ रही हूं तुमसे मैं ओ मां शेरोवाली🙏🙏

By
Aparna Tiwari 💖
© अपर्णा तिवारी