...

4 views

इश्क़.❤️
चेहरे पर तो अक्सर लोग मरते है
किसी का दिल देख कर अपना दिल हार जाओ तो केहना इश्क़ है
चाहत मे अक्सर हाथों में हाथं रख कर साथ चलने कि शर्त रखी जाती है
बिना किसी शर्त के किसी के साथ जिंदगी भर साथ चलने का इरादा रख पाओ तो केहना कि इश्क़ है
उस शख्श से प्यार मिले या ना मिले
मगर उसपे बिन मतलब अपना प्यार लुटा पाओ तो केहना कि इश्क़ है
उसे पाने की चाहत ना रख कर सिर्फ उसे चाहने कि आदत हो तो केहना कि इश्क़ है
अगर मोहब्ब्त जिस्मानि ना होकर रोहानि हो
तो केहना कि इश्क़ है
भले कभी तुम उसकी नज़र मे भी ना उतर पाओ
मगर वो तुम्हारे रूह मे उतर जाये तो केहना कि इश्क़ है
दुआओ मे उसे ना मांग कर बस उसके लिए दुआएं कर पाओ तो केहना की इश्क़ है