टूटे ख्वाब
तमाचा मारा तो तमाशा बन गई
वो इश्क़ ही है जो अधूरी हो गई
वो रोता रहा मुझमें विलीन होने को
और वक्त की मान के मजबूरी में
मै उससे दूर हो गई।
भरोसा तोड़ा गया है मेरा
मेरे पन्नों को प्यार के शब्दों से नहीं
तोला गया है रौद्र से
जो मै कभी थी नहीं ।
मुहब्बत में शायद
कभी इस्तेमाल...
वो इश्क़ ही है जो अधूरी हो गई
वो रोता रहा मुझमें विलीन होने को
और वक्त की मान के मजबूरी में
मै उससे दूर हो गई।
भरोसा तोड़ा गया है मेरा
मेरे पन्नों को प्यार के शब्दों से नहीं
तोला गया है रौद्र से
जो मै कभी थी नहीं ।
मुहब्बत में शायद
कभी इस्तेमाल...