...

47 views

" अहंकार"
ना करना इतना कभी अहंकार,
कि लोग करने लगे तुम्हारा बहिष्कार।

इसके वश में आ कर भूल जाते हैं सारे कायदे,
बस याद करते हैं अपने ही अपने फायदे।

मन में अपनों के प्रति कटु वचनों को भरने में यह है सक्षम,
इससे अपने आप को दूर रखना,
इसके असर से बुराइयों से दूर रखने में मनुष्य हो जाता है अक्षम।

जिसने अहंकार को अपने मन में दे दी जगह उसका हो गया नाश,
बन जाते हैं उसके सारे रिश्ते नाते जिंदा लाश।

यह दुनिया का है सत्य वचन,
हो जाएगा मनुष्य चकनाचूर इस अहंकार में।

अंत में सब चले जाएंगे छोड़कर,
फिर ना आएगा काम तेरे यह अहंकार।

अकेला तू रोता रहेगा बिलख बिलख कर,
इसलिए ना करना इतना कभी अहंकार,
कि लोग करने लगे तुम्हारा बहिष्कार।

" धन्यवाद"☺️
© Doraemon ☺️☺️