नका़ब
हर कोई घायल हैं यहाँ,
जख़्म हर किसी को मिलें हैं,
घायल दिल सीनें में छुपाकर,
चेहरें पर मुस्कुराहट का दिखावा करते हैं।
उदासियाँ जहन में रख कर,
खुशियों की तलाश करते हैं,
भागते हर दम दूसरी चीजों की तरफ,
पर वो जो पास हैं अपने,
उसे कहीं संभालना भूल जाते हैं।
कुछ बातें चिल्ला कर,
कुछ बातें खामोशी में जता कर,
सब कुछ ठीक होने का दिखावा,
बेहतरीन करते हैं।
बिखरा हुआ होनें के बावजूद,
मजबूत होनें का दिखावा,
जोरों शोरों से करते हैं,
पता लग...
जख़्म हर किसी को मिलें हैं,
घायल दिल सीनें में छुपाकर,
चेहरें पर मुस्कुराहट का दिखावा करते हैं।
उदासियाँ जहन में रख कर,
खुशियों की तलाश करते हैं,
भागते हर दम दूसरी चीजों की तरफ,
पर वो जो पास हैं अपने,
उसे कहीं संभालना भूल जाते हैं।
कुछ बातें चिल्ला कर,
कुछ बातें खामोशी में जता कर,
सब कुछ ठीक होने का दिखावा,
बेहतरीन करते हैं।
बिखरा हुआ होनें के बावजूद,
मजबूत होनें का दिखावा,
जोरों शोरों से करते हैं,
पता लग...