...

4 views

Stock market...तो संघर्ष जैसा भी हो...
तो संघर्ष जैेसा भी हो, हमें हिला ही जाता है,
कितना खुद पर अपना कंट्रोल है, ये जता ही जाता है,
जैैसे stock market भी, इसी संघर्ष का एक हिस्सा है,
किसी का stock ऊपर उठता है, तो किसी का नीचे गिरता है,
पर एक बात है कि इन सबसे पहले,
एक demate account खोलना जरूरी होता है,
जो NSDL या CDSL के किसी भी DP की सहायता से किया जा सकता है,
पर एक चेतावनी भी है, इनके charges पर भी थोड़ा नजर घुमाईये,
अंजाने में या excitement में अपने होश या पैसे ना खो जाईए,
कुछ documents जैैसे आधार और PAN, आपकी photo और signature के बाद,
Account active हो जाएगा, पर यहीं से तो आपका एक नया संघर्ष शुरू हो पाएगा,
Investment वो भी स्टॉक में, कहते तो हैं कि बच्चों का खेल है,
पर जनाब अगर दिमाग use किया जाए तो ये किसी सांप सीड़ी या शतरंज का मेल है,
इसलिए शुुरूआत करने से पहले थोड़ी जानकारी जरूर लेे लीजिएगा,
और अच्छा लगे तो समझदारी से invest कीजिएगा,
अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो @VivekBajaj के you tube channel पर जाईए,
और stock market से संबंधित सारी जानकारी पाईए...
© Unknown Flyer