...

15 views

शाम के बाद,,💫💫💞
उससे मिलना हो तो,मिलो कभी मुझे शाम के बाद
उसका ही नाम जुड़ता है फिर मेरे नाम के बाद

काम की बाते सारी अभी ही कर लो मुझसे
मैं उसमे डूब सा जाता हूं सारे काम के बाद

शराब और तन्हाई ,आसान है सब भूल जाना
फिर और कुछ याद नहीं रहता है जाम के बाद

फिर कह रहा हूं, कह दे दिल की बात मुझसे
अफसोस न करना मेरे तुरबत ए आराम के बाद

ख्वाब मेरे सजाने वाले तेरे जाऊ सदके
चैन से सो रहा है करके मेरी नींद हराम के बाद
© char0302