...

6 views

आख़िरी अलविदा के एहसास
जुदाई के दर्द,
दिल का टूटना,
सिसक कर रोना,

मैंने कई एहसासों को,
कई अनकहे लम्हों को ,
एक मुस्कुराहट से छुपा लिया।

किसी को दिल दुखा कर
अलविदा कहना शायद
उसके मन में सदा दर्द देगा।


वो जब भी याद करे हमे,
हमेशा ख़ुशनुमा पल याद आये।
जब भी याद आये थोड़ा गुनगुना ले।
थोड़ा मुस्कुरा ले, थोड़ा सुकून मिले।
और मन में...