मुस्कुराते हुए चेहरे 😊😊😊😊🥺🥺🥺🥺
आज कल चेहरे पर मुस्कान उसी के है जो
हर गम सहकर मुसुकरा रहा है
लेकिन उस मुस्कान के पीछे की वजह
किसी ने जानने जी जरूरत नही समझी
सिर्फ एक मुस्कुराहट देखी और लोग आगे बढ़ गए
लेकिन कभी किसी ने ये जानने की कोशिश नही करी ये मुस्कुराहट के पीछे क्या है
बस लोग अपना दुख जानते है
उनके दर्द से बड़ा कोई दर्द नही है
दर्द किसी के एक जेसे नही होते लेकिन
सभी खुश भी तो नहीं रहते
अकेले में जो मुस्कुराए वो दुनिया से अपनो से हार गया है उसकी कोई सुनने वाला नहीं है
न अपने न दोस्त कोई भी नही जो झूठी तसल्ली दे
सब भूल जा नई जिंदगी की शुरुआत कर नही ऐसा कोई नही है
है तो बस दूसरो के दर्द को देख हसने वाले
दूसरे को खुशी देख कर जलने वाले
इंसान खुद के लिए मुसीबत इसलिए बन जाता है
क्योंकि वो सोचता है वो अकेले सब कुछ ठीक कर सकता है
लेकिन ये...
हर गम सहकर मुसुकरा रहा है
लेकिन उस मुस्कान के पीछे की वजह
किसी ने जानने जी जरूरत नही समझी
सिर्फ एक मुस्कुराहट देखी और लोग आगे बढ़ गए
लेकिन कभी किसी ने ये जानने की कोशिश नही करी ये मुस्कुराहट के पीछे क्या है
बस लोग अपना दुख जानते है
उनके दर्द से बड़ा कोई दर्द नही है
दर्द किसी के एक जेसे नही होते लेकिन
सभी खुश भी तो नहीं रहते
अकेले में जो मुस्कुराए वो दुनिया से अपनो से हार गया है उसकी कोई सुनने वाला नहीं है
न अपने न दोस्त कोई भी नही जो झूठी तसल्ली दे
सब भूल जा नई जिंदगी की शुरुआत कर नही ऐसा कोई नही है
है तो बस दूसरो के दर्द को देख हसने वाले
दूसरे को खुशी देख कर जलने वाले
इंसान खुद के लिए मुसीबत इसलिए बन जाता है
क्योंकि वो सोचता है वो अकेले सब कुछ ठीक कर सकता है
लेकिन ये...