...

14 views

गुलाब भेजता कोई
मेरी लिखी ग़ज़ल भी महकती शायद
जो डायरी में रखने को गुलाब भेजता कोई

कदम मेरे भी नशे में बहकते शायद
जो इश्क़ में डूबी शराब भेजता कोई

नींदें मेरी भी हसीं हो जाती कभी तो
जो आँखों में मेरी भी ख़्वाब भेजता कोई

तन्हाई में बुझ रही है चराग़ ए ज़िंदगी
काश रौशन करने को महताब भेजता कोई

सराब ए इश्क़ का प्यासा हिरण हो गया हूँ
काश मुझे भी इश्क़ का आब भेजता कोई

मेरी लिखी ग़ज़ल भी महकती शायद
जो डायरी में रखने को गुलाब भेजता कोई

©® हिरण

@AashutoshShukla

#ghazal #gulab #love #nazm #lover #roseday #writcochallange