...

9 views

ख्वाहिस.........
उडने की ख्वाहिस मेरी,
जरा सी ढील दे दो,
आसमान मे कही दूर हू मे,
जरा से पँख दे दो,

देखो मे उडी,
चाँद के परे,
तेरे मेरे ख्वाब सारे,
करने खरे,

सूरज की रोशनीको भी,
रोशन कर,
लो मै पँख फैलाकर उडी,
ख्वाब के परे,

दुनिया मेरे कदमो तले,
लो मै चली,
ख्वाहिस लेके,
आसमाँ मै|||
© Aeni Shah