...

12 views

भरोसा तोड़ा ऐसा..💝💔
न शोर मचा न सराबा 😊😊
भरोसा तोड़ा ऐसा,
न खून हुआ न खराबा। 😐
तड़प - तड़प के तिलमलाते रहे ।🥀
भभक - भभक आँसू बहाते रहे ।🥀
न दवा मिली न दारू
खाया धोखा ऐसा,
न प्राण बचे न पखेरू। 😲
इधर उधर  निर्मम छटपटाते रहे ।
मायूसी खूंटी पर मूँ लटकाते रहे ।
टूटे दिल को बहुत,  समझाते रहे।💓
खुद के अंदर खुद को बचाते रहे।🌷
न जाँच हुई न पड़ताल
फंसे जाल में ऐसा,
न सभा लगी न हड़ताल । 😳
नाम हुआ नही  बदनामी सहते रहे । 🙄
थे सच्चे पर झूठे इल्जाम लगते रहे ।🙄
न बात हुई न चीत
मारा खंजर ऐसा,
न चोट लगी न चपेट।😐
लिए दर्द भरी मन पे टेकते चलते रहे ।
दिखा न पाए अंदर ही अंदर टूटते रहे।
न ताम हुआ न झाम
लुटे प्यार में ऐसा,
न सुबह  हुई न शाम । ☹️

🌷💓🥀❤️🌹

° ° ° ° °
© ALOK Sharma

#Poetry
#Love&love
#Life
#broken
#aloksharma
#poem
#alok5star