अनकही बातें
पहली बार तुमने मुझे छुआ था ,
पहली बार मै किसी के करीब आई थी।
तुम्हारे होठ मेरे होठों को छूते....
उससे पहले डर ने उन्हें छुआ था,
इसी वजह से शायद....
तुम्हारे होठों ने मेरे सर को पहले छुआ था।
मेरे दिल की बढ़ती धड़कन....
तुमने सुन ली थी,
शायद इसी वजह से....
मेरा सर तुमने सहलाया था।
मेरे माथे का पसीना....
मेरी हालत बयां कर रहा था,
शायद इसी वजह से....
तुमने अपना रुमाल निकाला था।
तुम मेरे करीब आ रहे थे....
और मै तुमसे दूर जा रही...
पहली बार मै किसी के करीब आई थी।
तुम्हारे होठ मेरे होठों को छूते....
उससे पहले डर ने उन्हें छुआ था,
इसी वजह से शायद....
तुम्हारे होठों ने मेरे सर को पहले छुआ था।
मेरे दिल की बढ़ती धड़कन....
तुमने सुन ली थी,
शायद इसी वजह से....
मेरा सर तुमने सहलाया था।
मेरे माथे का पसीना....
मेरी हालत बयां कर रहा था,
शायद इसी वजह से....
तुमने अपना रुमाल निकाला था।
तुम मेरे करीब आ रहे थे....
और मै तुमसे दूर जा रही...