...

1 views

DB-ARYMOULIK ALFAZ
न वो अब दिखाई देते हैं न सुनाई देते हैं
कानों में गूंजती हुई वो इक तन्हाई देते हैं

दब गयी किताबों में कितनो की कहानियां
वो ज़माने के शब्द भी न अब सुनाई देते हैं

मिलते तो हैं लोग बस अब फर्जगी के लिए
एहसास अपनेपन के न अब दिखाई देते हैं

यूं तो दिलों से दिल के करीब हैं बहुत लोग
लफ़्ज़ों में रूखे अब भी सब दिखाई देते हैं

बेपनाह कोलाहल में हैं अब भी बहुत लोग
फिर भी क्यों लोग मूक से यहां दिखाई देते हैं

वो निकल गए जो अंत के सफर में कई लोग
जो ना अब दिखाई देते हैं और ना सुनाई देते हैं
© DEEPAK BUNELA