...

1 views

कोशिश 😔
#स्वतंत्रता_प्रयास
कोशिश हर इंसान करता है
जैसे पंछी अपने घोसला बनाती है
फिर अंडे देती है फिर उसको प्यार
से सेह ती है और जब बच्चे बाहर
आते है तो उनको चुगना फिर उड़ना भी सिखाती
है बिना किसी शर्त के वो बच्चे उस चिड़िया को कोई
सुख सुविधा भी नही देते बड़े हुए उड़ गए फिर लोट कभी नहीं आए फिर भी वो अपने बच्चों को स्वतंत्रता
से जीना और उड़ जाने को कहती है वो एक मां है फिर भी कितना बड़ा दिल है अपने बच्चों के लिए कोई सोच भी नही सकता 🥰🥰🥰🥰🐦🐦🐦🐦🐦


वैसे ही बेजुबान भी अपने बच्चो से इतना प्यार करते है की हम इंसानों की मार खाकर भी अपने बच्चो का पेट भरते है वो बच्चे भी अपनी मां को कोई भी सुख सुविधा नहीं दे सकते फिर भी प्यार आज़ादी तो है 🐕🐈🐎🦒🐆🐅🐒🐘🦘🦣

लेकिन हम इंसान किसी लायक ही नहीं
ना अपने मां बाप के
ना बच्चो के
ना इंसानियत के
बिना मतलब तो प्यार करते ही नहीं हम किसी से
मां बाप से प्रोपर्टी का लालच
दादी से पुरानी खानदानी ज़मीन या कोई गहने
बूढ़ी पीढ़ी का ध्यान रखना नही है और उनका सब
कुछ चाहिए बच्चो की जरूरत पूरी कर उनके मन को
बड़ा देना
और बेजुबान जानवरो को काट कर खा जाना
उनको बे वजह पीढ़ा देना
पंछियों को कैद रखना जब इंसान ये सारे। कर्म करे रहा
है उसको आज़ादी कहां से मिलेगी जो मां बाप करते है बच्चे भी वही सीखते है

हमसे अच्छे पंछी है
बेजुबान है उनको खाना
सोना मेहनत कर अपने बच्चों को स्वतंत्रता से रहना सीखना कोई गलत चीज़ नही सिखानी 🐦🐦🐦🐦🐦

इंसानों के मां बाप मेहनत से कमा कर ला रहे है बच्चे उड़ा रहे है 🥺🥺🥺🥺🥺

© Teri Meri baten