बेटियां,,,👣💗
बेटियां हारती नही। उनह हराया जाता है ।
लोग क्या कहेंगे ये कहकर डराया जाता है । 👿
वो अपनो के बीच होकर भी पराई है ये एहसास दिलाया जाता है।🤍🥺
समाज के नाम पर हर बार उनह चुप कराया जाता हैं ।🤫🤫
चार लोग क्या कहेंगे ये बात कहकर उनह धमकाया जाता है।😡
घर की इज्ज़त तुम्हारे हाथ में है इस बोझ तले उन्हे दबाया जाता है। 😣😣
उसकी आजादी के पंखों को कटना ही उनकी मर्यादा बताया जाता है ।💇
घर बालो की खुशियों के लिए उसे अपनी खुशी का गला घोटना ही उसका फर्ज बताया जाता है।🤞🫂
बेटियां हारती नही उनह हराया जाता है।👣।
© वंदना लोधी
लोग क्या कहेंगे ये कहकर डराया जाता है । 👿
वो अपनो के बीच होकर भी पराई है ये एहसास दिलाया जाता है।🤍🥺
समाज के नाम पर हर बार उनह चुप कराया जाता हैं ।🤫🤫
चार लोग क्या कहेंगे ये बात कहकर उनह धमकाया जाता है।😡
घर की इज्ज़त तुम्हारे हाथ में है इस बोझ तले उन्हे दबाया जाता है। 😣😣
उसकी आजादी के पंखों को कटना ही उनकी मर्यादा बताया जाता है ।💇
घर बालो की खुशियों के लिए उसे अपनी खुशी का गला घोटना ही उसका फर्ज बताया जाता है।🤞🫂
बेटियां हारती नही उनह हराया जाता है।👣।
© वंदना लोधी