...

3 views

इसके बाद सोची हो कुछ?
विवाहित बेटी के
घर (सुसराल)छोड़ने के
निर्णय पर
मायके द्वारा
पूछा गया सवाल...

इसके बाद सोची हो कुछ

कहां जाओगी ...क्या करोगी ?

दो टूक में
पूछा गया यह सवाल
पूरी उम्र
स्त्री के अस्तित्व पर
सवाल उठाता रहता है ...।

# हमेशा पुरुषों के दुःख से ज्यादा रहे हैं स्त्रियों के दुःख।