...

28 views

कागज
कभी बारिश में कश्ती बन इन बच्चों को हर्षाता हूँ
कभी किसी के आँसुओ से गीला खुद को पाता हूँ
कभी किसी नन्हे स्पर्श की कहानी सुन हर्षित हो जाता हूँ
तो कभी किसी की शहादत पर दुःख भी मनाता हूँ
कागज हूँ कहानियां सुनाता हूँ
लोगो को उनकी मंजिल तक पहूँचाता हूँ
डॉक्टर इंजीनियर लॉयर बनाता हूँ
कवी की कविता को आकार देते देते ...