...

8 views

तूफ़ान जिंदगी के ,सब्र रखना ये थम जाएंगे
जिंदगी में तूफान होंगे
तूफ़ान के अपने निशान होंगे
किस नजर से वो निशान देखोगे,
निशान शाप नहीं वरदान होंगे.

बस नजरिया बदलने की जरूरत है गलत को सही करने में,
वर्ना समय थोड़ी लगता है अंदर का इंसान मरने में!!
यू तो कहने को हम एक बार मरते हैं,
पर मरने से पहले हम हजार बार मरते हैं!!

हजार बार मरकर भी हजार बार उठते हैं
पर एक बार मरकर फिर कभी ना उठते !!


जब तक जिंदा हैं, जीना तो होगा
सुख और दुख दोनों का घुट पीना तो होगा !!

जिंदगी में नए नए पाठ आयेंगे
उन्हें सीखना पर निराश मत होना !!

तजुर्बों की अपनी किताब के लिए ये इम्तिहान जरूरी हैं
इन्हें पार कर लेना ,पर हताश मत होना !!


**सकारात्मकता **






© Pharma_Sansaar