...

4 views

कोई नही..
इस जहाँ मे तेरे सीवा हमारा कोई नही
गिरे हम तो सहारा भी कोई नही.

गीर पडे है तो दोस्तो गम कैसा,
फिर उठेंगे दोबारा, कोई गल नही.

बहोत देखे चेहरे,
पर उनसा कोई मिला नही.

वो तो महलो कि राणी है यारो,
और हमसे ज्यादा फकीर कोई नही.

सबके हिस्से आफताब है,और
मेरे हिस्से सितारा कोई नही..

तेरे बगैर भी जी ही लेंगे,
पर तेरे साथ होती वैसी जिंदगी कोई नही.

फिर भी रब ने भेजे है यार, सबके लिये..
मेरे खातीर उतारा कोई नही..

चलो "राज " यहांसे कूच करो,
इस जहाँ मे शायद तुम्हारा कोई नही...
....✍️ Raj Thepane

Related Stories