...

16 views

मंजिल
मंजिल पाना आसान नहीं
कायरो का ये काम नहीं

ज़बाज़ ही यह बाज़ी मार पाएगा
आशा की डोर थामकर ,
आकाश में उड़ जाएगा
अंधियारे में भी, उजाले की उम्मीद जलाएगा

मंजिल पाना आसान नहीं
कायरो का ये काम नहीं

लंबा रास्ता, कठिन डगर,
इच्छा शक्ति को रख प्रबल
रख बुलंद होसले, इरादे न बदल

तो वक्त से आगे निकल ही जाएगा
गहरा है सागर, मोती मिल ही जाएगा

मंजिल पाना आसान नहीं
कायरो का ये काम नहीं